दोस्ती का कत्ल, 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल, शराब पीने से मना करने पर पहले पिटाई की, फिर गला दबाकर की हत्या, हैवानियत ऐसी कि शव को फेंक दिया था नहर में

जांजगीर-चाम्पा. शराब पीने से मना करना, एक शख्स को महंगा पड़ गया और उसे अपनी गंवानी पड़ गई. 2 दोस्तों ने दोस्ती का कत्ल कर दिया. पहले जमकर मारपीट की, फिर कपड़े की रस्सी और हाथ से गला घोंट दिया. हैवानियत की हद यह रही कि शव को नहर में फेंक दिया गया. मामले में 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
मामला मुलमुला थाना क्षेत्र के पकरिया गांव का है. 20 अक्टूबर की रात झलमला गांव के विजय भारद्वाज को उसके 2 दोस्त हरीश निराला और सेट्ठी निराला, घर बुलाने गए और फिर वे लोग पकरिया गांव पहुंचे. यहां दोनों दोस्त ने शराब पिलाने की कोशिश की, इस पर विजय भारद्वाज ने मना कर दिया. इससे उसके दोनों दोस्त तैश में आ गए और मारपीट करने लगे.
यहां विजय भारद्वाज ने अपनी पत्नी को फोन लगाया और मारपीट करने की बात कही. विजय के अपनी जान बचाने के लिए पत्नी को आने को कहा. परिजन के साथ पत्नी पहुंची तो विजय नहीं मिला. बाद में, विजय की लाश नहर में तैरती मिली.
सूचना के बाद मुलमुला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया. प्रकरण में पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज किया और 2 आरोपियों हरीश निराला और सेट्ठी निराला को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChaampa Lady Arrest : अकलतरा पुलिस ने महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाली महिला को किया गिरफ्तार, आरोपी महिला के पास से सिल्वर का बर्तन, लोहे का चूल्हा, 18 लीटर महुआ शराब और 10 पाव देशी शराब जब्त

error: Content is protected !!