अवैध रूप से पटाखे का भंडारण, 2 लोगों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई, कार्टूनों में रखे पटाखे जब्त

जांजगीर-बलौदा. बलौदा में अवैध रूप से पटाखे का भंडारण करने वाले 2 लोगों के खिलाफ़ पुलिस ने कार्रवाई की है और कार्टूनों में रखे पटाखों को जब्त किया है.
बलौदा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सघन बस्ती में रामगोपाल गुप्ता द्वारा पटाखे भंडारण करके रखा हुआ है. इस सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और कई कार्टूनों में रखे 120 किलोग्राम पटाखे को जब्त किया, जिसकी कीमत 80 हजार है.
इसी तरह पुलिस को बाजार पारा बलौदा में कृष्ण कन्हैया अग्रवाल द्वारा जनरल स्टोर्स की आड़ में पटाखे रिहायसी इलाके में भंडारित करने की सूचना मिली, जिसके बाद कार्टूनों में भरे 80 किलोग्राम पटाखे को जब्त किया गया, जिसकी कीमत 65 हजार है. दोनों मामले में पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम की धारा 9 ( ख ) के तहत जुर्म दर्ज किया है.



error: Content is protected !!