गौमाता की पूजा, साक्षात लक्ष्मी मां की पूजा के बराबर : इंजी. रवि पांडेय, ‘गोठान बने आजीविका के बड़े माध्यम’, गोठान दिवस के अवसर पर हुई गोवर्धन पूजा

जांजगीर-चांपा. ‘गौमाता की पूजा, साक्षात लक्ष्मी मां की पूजा के बराबर है. गौमाता के दूध से भी ज्यादा महत्व की चीज गोबर होता है, जिससे निर्मित जैविक खाद से आज हमारी फसल लहलहा रही है. छग सरकार के प्रयास से गोठान आज आजीविका का बड़ा माध्यम बन गया है.’

उक्त बातें ग्राम जर्वे च के गौठान में गौठान दिवस के अवसर पर गोवर्धन पूजा के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही। सर्वप्रथम उन्होने गोबर से निर्मित गोवर्धन पर्वत के प्रतिक की पूजा अर्जना की. उसके बाद गौ माता को टीका और माला पहनाकर भोजन कराया। इस अवसर पर उन्होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पाती का पठन भी किया। उन्होने आह्वान किया कि गौठान के लिए हम सब पैरा का दान करे। उन्होने ग्रामवासियो को वर्मी कम्पोस्ट खाद के सदुपयोग की जानकारी दी। उन्होने बताया कि गौ माता के गोबर से बिजली उत्पादन का कार्य भी सफल हो रहा है। उन्होने उम्मीद जाहिर की कि चारागाह के निर्माण और अतिक्रमण हटाने के कार्य को ग्रामवासी अपने हाथ मे लेकर सुन्दर गौठान के निर्माण का कार्य करें.

इस मौके पर सरपंच श्रीमती सरस्वती सूर्यवंशी, सरपंच प्रतिनिधि संजय सूर्यवंशी, उपसरपंच घनश्याम कश्यप, गौठान अध्यक्ष दिलीप कश्यप, सचिव द्वारिका यादव, डॉ. साहू, डॉ. रात्रे, रामकुमार कश्यप, शिवचरण कश्यप पंच, हीरामणी साहू, गोपाल कश्यप, रामशरण कश्यप, महेश कश्यप, गजेन्द्र सिदार, रम्भा साहू, त्रिवेणी साहू, ननकी दाऊ, अमृत यादव, भानु यादव, भोलू साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।



error: Content is protected !!