जांजगीर-चांपा. जिला पंचायत जांजगीर-चांपा का प्रथम सम्मिलन 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत जांजगीर-चांपा के सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। इसकी सूचना अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य जिला पंचायत के गृह पते पर पंजीकृत डाक से प्रेषित की गई है और एक प्रति तामिली हेतु संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी भेजी गई है। उक्ताशय की जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा दी गई है।