नई दिल्ली. रियलिटी शो बिग बॉस 15 में शनिवार और रविवार का एपिसोड बेहद खास होता है। इन एपिसोड को वीकेंड का वार कहते हैं, जिसमें बिग बॉस 15 के होस्ट अभिनेता सलमान खान शो में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स के साथ रूबरू होते रहते हैं। वीकेंड का वार पर सलमान खान जहां कटेस्टेंट्स की क्लास लगते रहते हैं वहीं इस खास मौके पर बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे भी मेहमान के तौर पर नजर आते रहते हैं।
इस शनिवार को बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार एपिसोड में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री नजर आईं। इस शो में सलमान खान और भाग्यश्री ने काफी मस्ती की। इन दोनों कलाकारों ने फिल्म मैंने प्यार किया में एक साथ काम किया था। ऐसे में बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने खुलासा किया है कि फिल्म मैंने प्यार किया के बाद उन्हें करीब 8 महीने तक कोई काम नहीं मिला था.
भाग्यश्री ने खुलासा किया कि जब वह दोनों फिल्म के कबूतर गाने की शूटिंग कर रहे थे, तब कबूतर सलमान के पास कभी नहीं गया, इसके बावजूद कि उन्हें पत्र भेजना था, वहीं भाग्यश्री ने फिल्म मैंने प्यार किया में काम करने को लेकर कहा, ‘मैंने प्यार किया 1989 में रिलीज हुई थी। यह 12 भाषाओं में डब हुई थी। यह तमिल में भी काफी पसंद की गई थी। इसके अलावा तेलुगु और स्पेनिश में भी चली थी।
दिग्गज अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘मैं कुछ वर्ष पहले स्पेन में गई थी और लोगों ने मुझे वहां पहचान लिया। यह मेरी फिल्म की खासियत थी। मैं बहुत भाग्यशाली रही। मैं इससे ज्यादा और क्या चाहती थी। अभी तो फिल्मों में बहुत पैसा लगता है। मुझे लगता है मैं सही समय पर वापिस आई हूं।’ इसके अलावा सलमान खान और भाग्यश्री ने फिल्म मैंने प्यार किया से जुड़ी और भी ढेर सारी यादें शेयर की हैं।वहीं बात करें बिग बॉस 15 की तो सलमान खान ने इस बार वीकेंड का वार में दो कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर का रास्ता दिखाया है। ‘द खबरी’ की रिपोर्ट की माने तो इस बार शो के कंटेस्टेंट मायशा अय्यर और ईशान सहगल का सफर खत्म हो जाएगा और उन्हें इस बार शो से बेघर होना पड़ेगा। मतलब इस बार घर में डबल एविक्शन होने वाला है। मायशा ने इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क में भी पार्ट लिया था पर उमर रियाज के सामने हार का सामने करना पड़ा।