कोविड-19 से फेफड़ों की सबसे छोटी रक्त वाहिकाओं को हुए नुकसान को अब तक के सबसे चमकदार एक्स-रे में दिखाया गया है। यूसीएल और यूरोपीय सिंक्रोट्रॉन रिसर्च फैसिलिटी के वैज्ञानिकों ने हाइअरार्किकल फेज़-कन्ट्रास्ट टोमोग्राफी नामक इमेजिंग तकनीक का इस्तेमाल किया। यह एक्स-रे का सबसे चमकदार स्रोत प्रदान करता है जो आम एक्स-रे से 100 अरब गुना अधिक चमकीला होता है।
इससे रक्त वाहिकाओं को पांच माइक्रोन व्यास में देख सकते हैं
यह एक बाल के व्यास का दसवां हिस्सा होता है.