सबसे चमकदार एक्स-रे में दिखा कोविड-19 से फेफड़ों की वाहिकाओं को हुआ नुकसान…

कोविड-19 से फेफड़ों की सबसे छोटी रक्त वाहिकाओं को हुए नुकसान को अब तक के सबसे चमकदार एक्स-रे में दिखाया गया है। यूसीएल और यूरोपीय सिंक्रोट्रॉन रिसर्च फैसिलिटी के वैज्ञानिकों ने हाइअरार्किकल फेज़-कन्ट्रास्ट टोमोग्राफी नामक इमेजिंग तकनीक का इस्तेमाल किया। यह एक्स-रे का सबसे चमकदार स्रोत प्रदान करता है जो आम एक्स-रे से 100 अरब गुना अधिक चमकीला होता है।
इससे रक्त वाहिकाओं को पांच माइक्रोन व्यास में देख सकते हैं
यह एक बाल के व्यास का दसवां हिस्सा होता है.



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!