कौन थीं भारतीय कैंसर शोधकर्ता डॉ. कमल राणादीव, जिन्हें आज गूगल ने समर्पित किया डूडल ?, जानिए…

गूगल ने सोमवार को भारतीय सेल बायोलॉजिस्ट डॉ. कमल राणादीव की 104वीं जयंती पर उन्हें अपना डूडल समर्पित किया। भारतीय कैंसर अनुसंधान केंद्र (आईसीआरसी) की निदेशक रहते हुए राणादीव भारत के उन पहले शोधकर्ताओं में से एक थीं जिन्होंने स्तन कैंसर और आनुवंशिकता के बीच लिंक निकाला था और कैंसर व कुछ वायरस के बीच संबंधों की पहचान की थी।
उन्होंने भारतीय महिला वैज्ञानिक संघ की स्थापना की थी.



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!