जांजगीर चांपा. विधानसभा अध्यक्ष डाॅ चरणदास महंत 10 और 11 नवंबर को जिले के भ्रमण पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, डाँ महंत 10 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे ग्राम खरवानी (कोरबा) से प्रस्थान कर जिले की नगर पालिका सक्ती पहुचेंगे और वहाँ आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर सायं 4:30 बजे रायगढ़ जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। वे अगले दिन 11नवंबर को दोपहर 12:30 बजे खरसिया (रायगढ़) से प्रस्थान कर जिले के सक्ती ब्लाक में दोपहर 1:30 बजे किरारी में और दोपहर 3 बजे परसदाकला में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
डाँ महंत सायं 4 बजे पलाड़ीखुर्द में विकास कार्यों का लोकार्पण करेगें। वे सायं 5:30 बजे नगर पंचायत सारागांव पहुचेंगे और सायं 7 बजे कोरबा जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।