आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2021 के बाद बल्लेबाज़ों की ताज़ा टी20 रैंकिंग जारी की है। टूर्नामेंट के फाइनल में 77*(50) रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे मिचल मार्श 6 स्थान की छलांग लगाकर संयुक्त रूप से 13वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे डेविड वॉर्नर 8 पायदान चढ़कर अब 33वें नंबर पर हैं।
के.एल. राहुल छठे नंबर पर हैं जो किसी भारतीय की सर्वश्रेष्ठ रैंक है.