जांजगीर-चांपा. जिले की जनपद पंचायत डभरा की ग्राम पंचायत साराडीह के शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन में अनियमितता पाये जाने पर संचालन एजेन्सी को निरस्त कर दिया गया है। अगामी आदेश पर्यन्त तक साराडीह के शासकीय उचित मूल्य दुकान को ग्राम पंचायत उपनी के शासकीय उचित मूल्य दुकान में संलग्न किया गया है।
KhabarCGNews
जांजगीर. भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं वरिष्ठ विधायक नारायण चन्देल का बड़ा बयान, ‘खरीदे गए करोड़ों के धान को छग की कांग्रेस सरकार सड़ा रही’. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने और क्या कुछ कहा… देखिए पूरी खबर… #Video