जांजगीर-चाम्पा. छग के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, जांजगीर-चाम्पा जिले के चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनजागरण पदयात्रा में शामिल हुए और रामभाठा गांव में सभा को सम्बोधित किया. यहां राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने विधायक रामकुमार यादव की मांग पर चन्द्रपुर उपतहसील को तहसील का दर्जा देने का वादा किया.
मीडिया से बात करते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि देश में महंगाई की मार से सभी लोग परेशान है और मोदी सरकार द्वारा महंगाई से निपटने कोई कोशिश नहीं की जा रही है, जिसके बाद कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में महंगाई को लेकर जन जागरण पदयात्रा निकाली जा रही है.