दुनिया के तीसरे सबसे बड़े यूनिकॉर्न स्टार्टअप स्ट्राइप के सीईओ पैट्रिक कॉलिसन ने भारतीय-अमेरिकी पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त किए जाने पर कहा है, ‘तकनीक के क्षेत्र में भारतीयों की तरक्की देखना अद्भुत है।’ कॉलिसन ने कहा, ‘गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोबी, आईबीएम, पालो ऑल्टो नेटवर्क्स और अब ट्विटर भारत में पले-बढ़े सीईओ के हाथ में है।’