स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं मैग्डेलेना ऐंडरसन को इस्तीफा देने के 4 दिन बाद सोमवार को फिर से पद पर नियुक्त किया गया। विश्वास मत प्रस्ताव पर हुए मतदान में 349 सांसदों में से 101 ने ऐंडरसन के पक्ष में जबकि 173 ने उनके खिलाफ वोट किया। बकौल ऐंडरसन, वह स्वीडन को आगे ले जाने के लिए तैयार हैं।
गठबंधन की एक पार्टी के सरकार से अलग हो जाने के बाद ऐंडरसन ने बीते बुधवार को इस्तीफा दिया था.