आईएमएफ ने बताया है कि भारत में जन्मीं मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ 2022 में फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर (एफडीएमडी) का पद संभालेंगी और संगठन की दूसरी सबसे ऊंची रैंक वाली अधिकारी बनेंगी। पहले हार्वर्ड यूनिवर्सिटी जा रहीं गीता ने अब आईएमएफ में रहने का फैसला किया है। आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जीवा ने कहा, “वह सही समय पर…(मौजूद) सही व्यक्ति हैं।”