हिंदी सिनेमा में कपूर खानदान के ऐसे कई वारिस आये है, जिन्होंने अपना अलग ही योगदान दिया है. इन्ही में से एक थे शशी कपूर. अपनी एक्टिंग से शशि कपूर ने लोगो को अपना दीवाना बना दिया था. 70 के दशक में ऐसी कोई लडकी नही होगी, जिसका दिल शशि कपूर के लिए न धडका होगा.
शशि कपूर 18 मार्च 1978 को कलकता में जन्मे थे और इनका नाम उस समय बलबीर राज कपूर था. ये कपूर खानदान के पहले ऐसे वारिस थे, जिसने एक विदेशी महिला के साथ शादी की थी. शशी कपूर ने जेनिफर के साथ शादी की थी, जिनसे इनके 3 बच्चे हुए थे.2011 में इन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था, लेकिन 4 दिसम्बर 2017 को मुंबई के महाराष्ट्र में इनका देहांत हो गया.
शशि कपूर अपने दौर के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक थे, लेकिन आज हम आपको उनके उस दौर के बारे में बताने जा रहे है जिसमे उन्होंने बर्बादी को इतने पास से देखा था कि उनका सबकुछ बिक गया था.
शशि कपूर ने कुछ ऐसी गलतियाँ भी की थी, जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था. उनकी हालत इतनी खराब हो गयी थी कि गुजारा करने के लिए घर का सामान तक बेचना पड़ गया था. 60 के दशक में उन्हें फिल्मो में काम मिलना बंद हो गया था.
इस बात का खुलासा उनके बेटे कुनाल कपूर ने किया था. कुनाल ने बताया, पापा और मम्मी ने रुपयों के लिए अपना काफी सामान बेचा था. शशी कपूर की हालत देखकर कोई भी एक्ट्रेस उनके साथ काम नही करना चाहती थी, लेकिन नंदा ने उनके साथ जब फूल खिले फिल्म में काम किया.
ये फिल्म बड़ी हिट हुई थी. जिसके बाद उनका अच्छा समय वापिस लौटा था. शशी कपूर ने एक इन्टरव्यू में बताया था कि वे पढाई में अच्छे नही थे और खुद को मैटिक फ़ैल बताते हुए उन्होंने कहा था कि पास न होने पर पिता ने उन्हें डांटा नही था और दोबारा इग्जाम देने के लिए कहा.
अगर बात करे उनकी फ़िल्मी करियर की तो उन्हें अपनी पहली फिल्म के लिए 75 रूपये मिले थे, जोकि उस समय काफी बड़ी रकम हुआ करती थी. शशि कपूर ने बहुत कम उम्र में ही तय कर लिया था कि उन्हें शादी करनी है और मेहनत करके पैसे कमाने है.
इसलिए वे 18 साल की उम्र में खुद से 4 साल बड़ी जेनिफर से शादी करने के लिए तैयार हो गये थे. शशी कपूर ने बताया था कि उन्हें फिल्मो में काम परिवार के रसुक के चलतें नही मिला बल्कि मैं फिल्मो में अपने परिवार के गुजारे के लिए आया था. शशी कपूर को ज्यादा पैसे कमाने का शौक नही था. वे केवल परिवार के लिए पैसे कमाना चाहते थे और उन्होंने अपनी जिन्दगी में सबसे मुश्किल पल भी देखे है.









