Tata Safari हो गई महंगी.. इतने बढ़ाए गए इन वैरिएंट के दाम, टाटा मोटर्स ने दी जानकारी… जानिए…

नई दिल्ली. Tata Motors ने अपनी थ्री-रो एसयूवी Tata Safari के भी दाम बढ़ा दिए हैं। दुनियाभर में छाया चिप या सेमीकंडक्टर की कमी का संकट जहां पहले से ऑटो कंपनियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। वहीं कच्चे माल की बढ़ती लागत की वजह से उन्हें अपनी गाड़ियों की कीमत में बार-बार इजाफा करना पड़ रहा है। इसी सब के चलते Tata Motors ने अपनी थ्री-रो एसयूवी Tata Safari के भी दाम बढ़ा दिए हैं।



टाटा मोटर्स ने अपनी एसयूवी Tata Safari के सभी ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत में 7,000 रुपये तक की वृद्धि की है। कंपनी की ये थ्री-रो एसयूवी 6-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में मिलती है। Tata Safari में 2.0 लीटर का डीजल इंजन है। ये 168 bhp की मैक्सिमम पॉवर जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड के मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।इसलिए हुई महंगी Tata Safari
इस संबंध में टाटा मोटर्स ने एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि स्टील, एल्युमीनियम और अन्य कच्चे माल की लागत बढ़ने की वजह से कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

कंपनी जनवरी से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमत 2।5% बढ़ाने जा रही है।कंपनी ने XMA और XZA वैरिएंट की कीमत 3000 रुपये तक बढ़ा दी है। वहीं XTA+ वैरिएंट के दाम 7,000 रुपये बढ़े हैं। Tata Safari के बाकी सभी वैरिएंट के दामों में कंपनी ने 2,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है।Tata Safari के ऑटोमेटिक वैरिएंट में कुल 9 मॉडल आते हैं। ये मॉडल XMA, XTA+, XZA, XZA+ 6-सीटर, XZA+, XZA+ 6-सीटर एडवेंचर एडिशन, XZA+ एडवेंचर एडिशन, XZA+ गोल्ड 6-सीटर और XZA+ गोल्ड हैं।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

Leave a Reply

error: Content is protected !!