13 सालों में आज तक नहीं दिखी है Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के इस अहम किरदार की झलक, सुना तो है लेकिन कभी दिखा नहीं!

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की शुरुआत 2007 में हुई थी और अब इस शो को 13 साल पूरे हो चुके हैं. इन 13 सालों में इस शो की लोकप्रियता कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है. यूं तो आप इस शो के हर किरदार से वाकिफ हैं. जेठालाल, दयाबेन, बबीता जी, अब्दुल, बाघा, नट्टू काका हर कोई…



ऐसा शायद ही कोई किरदार होगा जिसे आपने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ना देखा हो. लेकिन एक किरदार ऐसा है जिसे आपने 13 सालों में कभी गलती से भी नहीं देखा होगा. खास बात ये है कि ये शो का अहम किरदार है और अक्सर इसका जिक्र होता रहता है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

अगर आप अब तक सोच में ही डूबे हैं और आपको याद नहीं आ रहा कि वो किरदार कौन सा है जिसके बारे में सुना तो है लेकिन देखा नहीं है तो आपको बता दें कि वो और कोई नहीं बल्कि दयाबेन की माताजी हैं. जी हां…

दयाबेन की मां. जिस दिन से इस शो की शुरुआत हुई है. तब से लेकर आज तक अक्सर दयाबेन की मां का जिक्र हजारों बार सुना गया है. सिर्फ दयाबेन के मुंह से नहीं बल्कि शो के बाकी कलाकार भी उनका जिक्र ना जाने कितनी बार कर चुके हैं. लेकिन आज तक शो में उन्हें कभी दिखाया नहीं गया है. हर बार अहमदाबाद में बैठीं दयाबेन की मां का जिक्र तो हुआ लेकिन वो कभी दिखी नहीं.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

सालों से दयाबेन भी नहीं आ रहीं नजर
दयाबेन तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की जान हैं और इस बात में कोई दो राय नहीं. लेकिन पिछले कई सालों से दयाबेन यानि दिशा वकानी शो से दूर हैं. मैटरनिटी लीव पर गईं दिशा वकानी ने अब तक वापसी नहीं की है और ये शो उनके बिना ही चल रहा है. कई साल हो चुके हैं लेकिन अब तक मेकर्स भी इस रोल के लिए कोई रिप्लेसमेंट नहीं लाए है. लगता है फैंस ही नहीं बल्कि शो के मेकर्स को भी दयाबेन की वापसी का इंतजार है. लेकिन ये इंतजार कब पूरा होगा कहना थोड़ा मुश्किल है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!