छत्तीसगढ़ बीजेपी ने की बड़ी कार्रवाई, 57 बागी प्रत्याशियों को पार्टी से निकाला

भिलाई: प्रदेश के 15 नगरीय निकाय में आज चुनावी शोरगुल थम जाएगा। अपनी जीत तय करने के लिए राजनीतिक दलों ने आज पूरी ताकत झोंक दी है। जहां एक ओर प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी की ओर से खुद सीएम भूपेश बघेल चुनावी मैदान में उतरे तो भाजपा के दिग्गजों ने भी चुनावी मैदान में जमकर पसीना बहाया। लेकिन देर शाम रिसाली के चुनावी मैदान से एक बड़ी खबर सामने आई है।



इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan News : शिवरीनारायण थाना परिसर में होली को लेकर शांति सामिति की हुई बैठक, शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा ने 57 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इनमें से 23 नेता रिसाली और 34 नेता भिलाई से हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी नेताओं ने रिसाली के चुनावी मैदान में बागी होकर उम्मीदवारी कर रहे थे। मामले में संज्ञान लेते हुए पार्टी ने सभी नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इन नेताओं के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कार्रवाई की है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 78 लाख रुपये लूट के मामले में 2 माह बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं, बिलासपुर आईजी ने की 30 हजार ईनाम की घोषणा की, SP ने भी पहले 5 हजार ईनाम की घोषणा की थी...

error: Content is protected !!