ऑटो पार्ट्स की दुकान में घुसकर मारपीट, संलिप्त सभी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर फरियाद करने पीड़ित पहुंचे एसपी दफ्तर, पथराव कर घर और गाड़ी में तोड़फोड़, इस मामले में अब तक नहीं हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव की ऑटो पार्ट्स की दुकान में घुसकर दुकानदार की पिटाई और तोड़फोड़ के मामले में सभी दोषी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने को लेकर पीड़ित जितेंद्र कर्ष ने एसपी पारुल माथुर से शिकायत की है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Rape FIR : अकलतरा नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद पर रेप की FIR दर्ज, FIR के बाद पार्षद फरार, अकलतरा पुलिस कर रही तलाश

मारपीट की घटना दुकान की सीसी टीवी में भी कैद हुआ है. मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 5 आरोपी नाबालिग शामिल है. दुकान में मारपीट के बाद पथराव कर घर और गाड़ी पर भी तोड़फोड़ की गई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : ट्रैक्टर चालक का रास्ता रोककर गाली-गलौज और शराब पीने के लिए 2 हजार रुपए की मांग करने वाले आरोपी को सारागांव पुलिस ने देवरी गांव से किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

इस मामले में एसपी पारुल माथुर का कहना है कि मामले में सीसी टीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. घर में तोड़फोड़ के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पथराव कर तोड़फोड़ के मामले में जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : डंडे से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!