कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), यह नाम अब भारतीय क्रिकेट से बिल्कुल गायब ही हो गया है। एक समय था, जब इस गेंदबाज को भारतीय टीम का अहम सदस्य माना जाता था, लेकिन आज इस गेंदबाज को दूध में पड़ी मक्खी की तरह टीम से बाहर निकाल कर फेंक दिया गया है।
जब एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा तो उसके बाद से ही वो भारतीय टीम से बाहर हो गए। धोनी के संन्यास लेने के बाद से ही कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की गेंदबाजी की चमक मंद पड़ गई।
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को ना तो न्यूजीलैंड और ना ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चुना गया। हद तो तब हो गई, जब टी20 विश्व कप 2021 में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के नाम पर विचार तक नहीं किया गया। अब इन्हीं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एक बड़ा खुलासा किया है।
कुलदीप यादव ने किया बड़ा खुलासा
आकाश चोपड़ा से बात करते हुए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा,
”मुझे यह बात बिल्कुल समझ नहीं आ रही है कि आखिर टीम मुझसे क्या चाहती है? इस बात को समझ पाना बिल्कुल मुश्किल है कि वर्ल्डकप की टीम का चयन केवल दो महीने के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। टीम इंडिया में खिलाड़ियों को अक्सर यह बताया जाता है कि आखिर उन्हें क्यों मौका नहीं मिल रहा है लेकिन यह चीज आईपीएल में नहीं है।”
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने आगे कहा,
केकेआर मुझे हमेशा नजरअंदाज कर रही थी। जब आपके बीच कोई बातचीत ना हो तो इसे समझ पाना बेहद मुश्किल होता है। कई बार तो आपको यह भी नहीं पता होता है कि आप खेल भी रहे हैं या नहीं। इसके साथ ही आपको यह भी नहीं पता होता है कि आखिर टीम आपसे चाहती क्या है ?”
आपको बता दें कि आईपीएल के कई मैचों में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को बाहर ही बैठना पड़ा है। केकेआर अब उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को ज्यादा महत्व देती है।
धोनी पर भी बोले कुलदीप यादव
एक इंटरव्यू के दौरान कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा था कि वो मैदान के अंदर और बाहर धोनी की सलाह को काफी याद करते हैं। विकेट के पीछे से धोनी की सलाह बहुत काम आती थी। धोनी को लेकर उन्होंने कहा था,
”मुझे अभी भी उनकी सलाह खलती है। उनके पास काफी अनुभव था और विकेट के पीछे से वो हमें बहुत गाइड करते थे।”
बता दें कि धोनी जब क्रिकेट खेलते थे तब वो विकेट के पीछे से गेंदबाजों को सलाह देते रहते थे। खासकर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को इसका बहुत फायदा होता था लेकिन अब जब धोनी संन्यास ले चुके हैं तो कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का करियर अँधेरे में नजर आ रहा है।
कुलदीप की वजह से शुरू हुआ था कोहली-कुंबले का झगड़े
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच झगड़ा कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की वजह से हुआ था। साल 2017 में कंगारू टीम भारत के दौरे पर थी और तीसरे टेस्ट मैच में अनिल कुंबले चाहते थे कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम शामिल किया जाए लेकिन कोहली ने इसको लेकर ऐतराज जताया था।
हालांकि, तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कोहली टीम का हिस्सा नहीं थे और टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में थी जिसमें कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका मिला था। यह फैसला कोहली को बिना बताए लिया गया था। कोहली चाहते थे कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जगह अमित मिश्रा को खिलाया जाए। रिपोर्ट्स की माने तो विराट कोहली इस बात से भी नाराज थे कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ग्रेड-ए में शामिल किया गया था।
कुलदीप यादव का क्रिकेट करियर
आपको बात दें कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 22 टी20 मुकाबलों में 41 विकेट चटकाए हैं। वहीं, 65 वनडे मैचों में उनके नाम 107 विकेट दर्ज हैं जबकि आईपीएल के 45 मैचों में उन्होंने 40 विकेट झटके हैं। यह आंकड़े साफ़ बताते हैं कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के भीतर कितनी प्रतिभा है। हालांकि, लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान अब रोहित शर्मा बन हैं तो ऐसे में शायद अब उम्मीद हैं कि कुलदीप यादव की वनडे और टी20 के फॉर्मेट में वापसी हो जाए।