LLC : लीजेंड्स लीग की हो रही शुरुआत, फिर एक साथ खेलेंगे सहवाग, भज्जी और अफरीदी, 3 टीमें ले रहीं भाग, संन्यास ले चुके क्रिकेटर फिर ठोकेंगे ताल, देखिए पूरा शेड्यूल…

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके आपके चहेते क्रिकेटर एक बार फिर मैदान पर ताल ठोकने को तैयार हैं. यहां आपको पूर्व भारतीय दिग्गज ही नहीं बल्कि एशिया और दुनिया बार के नामची क्रिकेटर्स एक बार फिर खेलते दिखाई देंगे.



दुनिया भर में छोड़ी है छाप

इस लीग के लिए 3 टीमें तैयार की गई हैं, जिसमें दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ चुके पूर्व खिलाड़ी एक बार फिर एक साथ एकदूसरे के खिलाफ खेलते दिखाई देंगे

लीजेंड्स लीग में खेलेंगी 3 टीमें

लीजेंड्स लीग क्रिकेट की 3 टीमें हैं इंडिया महाराजा, एशिया लॉयन्स और वर्ल्ड जायंट्स. इस लीग के सभी मैचों का आयोजन ओमान की राजधानी मस्कट में होगा. लीग के सभी मैच अल अमेरात क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

इंडिया महाराजा की टीम-

इंडिया महाराजा की टीम वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया और अमित भंडारी.

एशिया लॉयन्स की टीम-

एशिया लॉयन्स की टीम शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, कामरान अकमल, चमिंडा वास, रोमेश कालूवितर्णा, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिसबाह उल हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद यूसुफ, असगर अफगान और उमर गुल शामिल हैं.

तीसरी टीम वर्ल्ड जायन्टस की टीम का ऐलान होना बाकी

वर्ल्ड जायन्ट्स की टीम का ऐलान होना अभी बाकी है. यह लीग इस महीने 20 जनवरी से शुरू होगी, जो 29 जनवरी तक आयोजित होगी. इस लीग में लीग मैच 2 राउंड में होंगे इसके बाद 3 में से 2 बेस्ट टीमें फाइनल मुकाबला खेलेंगी

ग्रुप लीग राउंड 1 शेड्यूल

ग्रुप लीग राउंड 1 के मैच मैच 1. 20 जनवरी, 2022 इंडिया महाराजा vs एशिया लायंस, मैच 2. 21 जनवरी वर्ल्ड जायंट्स vs एशिया लायंस, मैच 3. 22 जनवरी वर्ल्ड जायंट्स vs भारत महाराजा
ग्रुप लीग राउंड 2 का शेड्यूल

ग्रुप लीग राउंड 2 के मैच मैच 4. 24 जनवरी, 2022 एशिया लायंस vs भारत महाराजा, मैच 5. 26 जनवरी इंडिया महाराजा vs वर्ल्ड जायंट्स, मैच 6. 27 जनवरी एशिया लायंस vs वर्ल्ड जायंट्स
मैच के समय का ऐलान होना बाकी

इन मैचों का शेड्यूल आ चुका है लेकिन मैच की टाइमिंग अभी तय नहीं हुई है.

error: Content is protected !!