आधार कार्ड एक जरुरी दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल बैंक में खाता खुलवाने से लेकर हर जगह पर किया जा रहा है। किसी भी जरुरी काम में इस पहचान पत्र को उपयोग में लाया जाता है। ऐसे में लोगों के साथ फ्रॉड होने का खतरा भी बढ़ जाता है। क्योंकि आपके आधार कार्ड का मिसयूज भी किया जा सकता है, जो आपको परेशानी में डाल सकता है। ऐसा ही एक मामला रोहतक के सुभाष नगर से सामने आया है। जहां पर एक महिला डॉक्टर के आधार कार्ड से छेड़छाड़ की गई।
महिला डॉक्टर के आधार कार्ड से 70 लाख रुपये का लोन ले लिया गया। जब महिला ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल की तो इसे इस बात की जानकारी हुई। जिसके बाद उसने अपने नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक जब इनकम टैक्स फाइल की जा रही थी तो महिला को जानकारी हुई कि उसका एक और खाता खोला गया है। बैंक में जांच पड़ताल करने के बाद जानकारी हुई कि उसके नाम से कई बैंकों व फाइनेंस कंपनियों से लोन लिया गया है, जो करीब 65 से 70 लाख के लोन को उसके पैन नंबर से जोड़ा गया है। जबकि उसने ऐसा कोई भी लोन नहीं लिया है।
आपके साथ भी हो सकता है ऐसा फ्रॉड
आधार कार्ड में ऐसा फ्रॉड आपके साथ भी हो सकता है। इसके लिए आपको बताए जा रहे इन बातों को जानना चाहिए। जिससे आप अपने आधार कार्ड को फ्रॉड होने से बचा सकते हैं।
आधार सेफ्टी टिप्स
यह सबसे महत्वपूर्ण है कि कभी भी किसी संदिग्ध और अनजान व्यक्ति के साथ अपना आधार नंबर शेयर न करें।
इसके साथ ही अगर ओटीपी आती है तो उसे किसी को भी न बताएं।
UIDAI डिजिटल आधार कार्ड को भी मान्यता देता है. इसलिए आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में उसकी डिजिटल कॉपी सेव कर उसका उपयोग कर सकते है।
अपने आधार को सत्यापित करवाएं और बेसिक वेरिफिकेशन और दूसरे फीचर्स के लिए अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें।
अगर आपने अब तक अपना नंबर रजिस्टर नहीं किया है या नंबर बदला है, तो अपने करीबी बेस सेंटर जाकर उसे अपडेट करा लें। क्योंकि नंबर के द्वारा ही आपको फर्जीवाड़े के संकेत मिल जाते हैं।
दस्तावेजों को सब्मिट कराते समय उसके उद्देश्य का जिक्र करें।
आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री को भी ट्रैक कर सकते हैं और यह कहां कहां यूज हुआ है इसकी जानकारी कर सकते हैं।
इसके अलावा आप UIDAI की ओर से आपके आधार कार्ड को लॉक करने का विकल्प दिया जाता है। ऐसे में आपको जब इसकी जरुरत हो तो उसे अनलॉक कर लें, अगर जरुरत नहीं है तो इसे अनलॉक कर दें। इससे कोई भी आपका आधार कार्ड की जानकारी नहीं ले पाएगा।
इसके साथ ही अपने आधार कार्ड को कभी भी सोशल मीडिया पर शेयर न करें।