Weather Alert : आज भी बारिश और ओलावृष्टि के आसार, इधर कड़ाके की ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित

रायपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बदले मौसम के मिजाज के चलते सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है। छत्तीसगढ़ में आज भी कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार है। इधर मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ है।



मौसम विभाग की माने तो छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश के आसार है। रायपुर समेत कई जगहों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। बता दें कि रविवार को राजधानी समेत कई इलाकों में सुबह-सुबह झमाझम बारिश हुई, वहीं छाए बादलों की वजह से ठंड कम हो गई थी। बारिश के थमने के बाद कल से पारा फिर से गिरेगा। सरगुजा संभाग के जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Champa News : दूसरे राज्यों के भारी वाहन देख यातायात पुलिस की टपकती है लार, ऐसे वाहनों को रुकवाती है यातायात पुलिस, फिर...

इधर बलरामपुर में बीती देर रात से रुक रुककर हल्की बारिश हो रही है। बारिश के चलते चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ है। अंबिकापुर में भी यही हाल है। बारिश के चलते तापमान में गिरवट हुई है।

मध्यप्रदेश के मौसम की बात करें तो राजधानी भोपाल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजधानी समेत आसपास के जिलों का तापमान निम्न स्तर पर है। शहडोल रीवा संभाग समेत कई जिलों में बारिश की संभावाना बनी हुई है। कई क्षेत्रों में मध्यम कोहरे के अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Judgement : जिला एवं सत्र न्यायालय ने साला की हत्या करने के मामले में आरोपी जीजा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, ...ये था पूरा मामला... पढ़िए...

इधर, इंदौर में 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पूर्वी हवाएं चल रही है। वहीं हल्के बादल ने तापमान को सामान्य से 8 डिग्री कम किया है। जिले में अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंच गया।

error: Content is protected !!