छत्तीसगढ़ में जल्द ही US बेस्ड IT कंपनी शुरू करेगी अपना काम, 300 युवाओं को देगी रोजगार…

रायपुर. छत्तीसगढ़ में जल्द ही एक बड़ी IT कंपनी अपना काम शुरु करने जा रही है। चीप्स के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, US बेस्ड न्यूक्लियसटेक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड ने अपना प्रस्ताव जमा किया था, जिसे सरकार से अनुमति मिल चुकी है।



मिली जानकारी के अनुसार, ये कंपनी शुरुआत में 25 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है और पहले साल ये लगभग 300 युवाओं को रोजगार देगी। इसके लिए रायपुर के GEC, NIT, ट्रीपल आईटी औऱ IIT के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद अगले 12 सालों में कंपनी की प्लानिंग 1700 लोगों को रोजगार देने की है।

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : चंद्रहासिनी मंदिर के पास बाइक सवार 2 बदमाशों ने महिला से 14.350 ग्राम सोने के मंगलसूत्र को छपटी मारकर फरार, CCTV फुटेज में दिखे बदमाश

आपकों बता दें की छत्तीसगढ में IT सेक्टर की कंपनियों को लाने के लिए काफी लंबे समय से प्रयास जारी था, लेकिन न्यूक्लियसटेक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के आने से नया रायपुर के विकास को और गति मिलेगी।

error: Content is protected !!