अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वेलविशर फाउंडेशन ने किया नारी शक्ति का सम्मान, एसपी पारुल माथुर रही मुख्य अतिथि

 
जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा में वेल विशर फॉउंडेशन के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने कहा कि मैंने स्वयं सामान्य परिवार से होते हुए कड़ी मेहनत से आज इस पद को प्राप्त किया है. समाज में हर महिला कड़े प्रयास से हर मुकाम पर सफलता प्राप्त कर सकती हैं. पालकों द्वारा बालिका शिक्षा को लगातार बढ़ावा देना चाहिए. कार्यक्रम को शुभा सिंह, मंजू सिंह, शिवानी सुशांत सिंह, सुष्मिता सुमितप्रताप सिंह, अरविंद जैन, शैल ठाकुर ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन संस्था के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने किया.

कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव गौतम साहू व विपिन पांडे ने किया. आभार प्रदर्शन अविनाश साहू द्वारा किया गया. कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष छोटू , कोषाध्यक्ष चिराग शर्मा, प्रदीप विश्वास, प्रशांत कोटाँगले, दीपक साहू, अरविंद साहू, ओमप्रकाश साहू, सूरज साहू, महिपाल राठौर, पवन दीक्षित व नगर के ओमप्रकाश साहू, जिला पंचायत सदस्य दिलेश्वर साहू, जनपद उपाध्यक्ष रामगोपाल कौशिक, पार्षद सुजाता साहू, सुनीता सिंह, शारदा मौर्य व बड़ी संख्या में महिलाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
इन्हें दिया गया प्रशंसा पत्र
समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला को सामाजिक संस्था वेल विशर फॉउंडेशन द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया. नगर में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पार्वती साहू, शैल ठाकुर, आशा चौबे, सीमा वर्मा, चिकित्सा छेत्र में डॉ ललित टोप्पो, सुनीता साहू, कविता बंसोड़, नपा की महिला स्वक्षताकर्मी, ग्राम बरपाली, बाना परसाही, के स्वसहायता समूह को प्रशंसा पत्र दिया गया.
[su_heading]इन्हें भी देखें…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/LDzwUx42v34″]



error: Content is protected !!