अमूल ने सोमवार को बताया कि उसने देशभर में दूध की कीमतें ₹2/लीटर बढ़ा दी हैं जो 1 मार्च से प्रभावी होंगी। अमूल के अनुसार, पैकेजिंग, ट्रांसपोर्टेशन लागत और जानवरों के चारे के दाम बढ़ने के कारण दूध के दाम में बढ़ोतरी की जा रही है। बकौल अमूल, “हमने पिछले 2-वर्षों में दूध की कीमतों में…केवल 4% बढ़ोतरी की है।”
अमूल ने इससे पहले 30 जून 2021 को दूध की कीमत बढ़ाई थी