पतले तारों से बनी पत्तियों की साड़ी पहनी हिना खान का फोटोशूट वायरल, मदहोश हुए जा रहे लोग

टीवी से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हिना खान के ट्रांसफॉर्मेशन से हर कोई वाकिफ है। उन्होंने संस्कारी बहू की इमेज को तोड़कर अपने उस अवतार से भी फैंस को अवगत कराया, जिसे कभी लोगों ने सपने में भी सोचा नहीं था। हसीना की यही बात उन्हें खास बनाती है और इस कड़ी में उनके बोल्ड एंड क्लासी सिल्हूट्स का सबसे ज्यादा योगदान है। वैसे तो हिना पर वेस्टर्न आउटफिट्स से लेकर इंडियन अटायर्स सभी खूब जंचते हैं, लेकिन ग्रेस और किलर लुक का बैलेंस बनाने में वह माहिर हैं।



 

यही कारण है कि हसीना का सोशल मीडिया उनके स्टाइलिश लुक्स से भरा पड़ा है, जिसमें आपको हर तरह के फ्लेवर देखने को मिल जाता है। ऐसा ही एक लुक रिसेन्टली सामने आया है, जिसमें वह साड़ी में नजर आ रही हैं मगर कहर ढाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही।
हिना ने पहनी मैटेलिक साड़ी

 

हाल ही में हिना ने एक मैग्जीन के लिए ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है, जिसमें वह इंडो-वेस्टर्न लुक से प्रेरित रॉयल ब्लू कलर की साड़ी मे हुस्न परी नजर आ रही हैं। उन्होंने इस स्टनिंग आउटफिट को फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल के कलेक्शन से पिक किया था, जिसकी डिटेलिंग बहुत ही अट्रैक्टिव थी। इस साड़ी को बनाने में शिफॉन जैसे फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया था। हिना ने जिस ब्लू कलर की साड़ी को पहना था, वो प्री-डेप्ड पैटर्न में थी। साड़ी देखने में एकदम प्लेन थी, लेकिन उसका मैटेलिक पल्लू स्टाइल कोशंट ऐड करने का काम कर रहा था।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

साड़ी ने पल्लू ने खींचा ध्यान इस प्री-ड्रेप्ड साड़ी में फ्रंट पर वर्टिकल पैटर्न में प्लीट्स नजर आ रही थीं, जो उनकी फिगर को सही से हाईलाइट करने का काम कर रही थी। वहीं वेस्टलाइन से ऐड पत्तियों की डिजाइन का मैटेलिक पल्लू ध्यान खींचने में कामयाब हो रहा था। ढेर सारी नीले रंग की मैटेलिक पत्तियों को जोड़कर पल्लू को बनाया गया था, जो पीछे तक जाते हुए फ्लोरलेंथ था।
वहीं साड़ी के साथ मैटेलिक क्रॉप ब्लाउज हर तरह से परफेक्ट लग रहा था। स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले इस ब्लाउज में मैचिंग बीड्स को ऐड किया गया था और स्ट्रैपी स्लीव्स लुक में ऊम्फ फेक्टर बढ़ा रही थी।
सिल्वर जूलरी की मैच

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

क्रॉप ब्लाउज में हिना अपनी पतली कमर फ्लॉन्ट करती दिख रही थीं। वहीं अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए कानों में सिल्वर ड्रॉपडाउन ईयररिंग्स, ब्रेसलेट और रिंग्स पहनी थी। मेकअप के लिए हसीना ने सटल आई-शैडो, कोहल्ड आईज, डार्क आई-ब्रोज, मस्कारा, पीच शेड लिप्स, ब्लश्ड चीक्स के साथ बालों को साइड पार्टेड करते हुए बन में स्टाइल किया था।
वाइट कलर के गाउन में लगीं प्रिंसेस

इससे पहले हिना खान ने वाइट कलर के गाउन स्टाइल आउटफिट में फोटोशूट कराया था। इस तस्वीर में अपर पोर्शन पर नेक एरिया से लेकर फ्रंट पर वेस्टलाइन तक हल्के कपड़े को जोड़ा गया था, जिसके लॉन्ग स्कर्ट को ऐड किया गया था। वहीं वेस्टलाइन पर दोनों किनारे की तरफ कट्स दिए गए थे, जिसमें साइड कर्व्स शो होती दिख रही थी। बैक पर हल्के कपड़े के केप को जोड़ा गया था, जो उन्हें प्रिंसेस लुक दे रहा था। मिनिमल मेकअप के साथ मोतियों से बने हेयरबैंड के साथ हिना ने राउंड-ऑफ किया था।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!