सरकारी खजाने में आया भरपूर राजस्व, कोरोना काल के मुकाबले राजस्व आय में 17.13 % की हुई वृद्धि

भोपाल: Revenue income increased मध्यप्रदेश सरकार के राजस्व आय में 17.13 % की वृद्धि हुई है। कोरोना काल में GST से मध्यप्रदेश को करीब 17 हजार करोड़ रुपए की आय हुई थी जो बढ़कर 22 हजार करोड़ हो गई है।



 

Revenue income increased साल 2020-21 में सकल राजस्व आय 57 हजार 720 करोड़ की तुलना में इस वर्ष 67 हजार 609 करोड़ रुपए हुई है। यानी इसमें करीब 10 हजार करोड़ की वृद्धि हुई है। GST का लक्ष्य 21 हजार 600 करोड़ रूपये का था, लेकिन लक्ष्य से ज्यादा 22 हजार 206 करोड़ रूपये की आय हुई है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : लोहराकोट गांव में महुआ शराब की अवैध बिक्री को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, नशे से दूर रहने लोगों से की गई अपील, बाराद्वार थाना प्रभारी और आबकारी विभाग की टीम ने गांव में ली बैठक

 

नॉन GST स्लैब में 16 हजार 540 करोड रूपये का लक्ष्य रखा था जबकि राज्य सरकार को 16 हजार 745.35 करोड़ रूपये की आय हुई है। पंजीयन, स्टांप शुल्क और आबकारी स्लैब में भी तय लक्ष्य से अधिक की आय हुई है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में पं. जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आनंद मेला आयोजित, छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

 

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इसे सरकार के कुशल वित्तीय प्रबंधन का नतीजा बताया है तो वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जनता का जेब काटकर सरकार खजाना भर रही है।

error: Content is protected !!