मध्य प्रदेश: छत्तीसगढ़ से आए जंगली हाथियों के समूह ने महुआ बीनने गए पति-पत्नी को कुचला, दोनों की मौत

पिछले कुछ समय से शहडोल इलाके में छत्तीसगढ़ से आए जंगली हाथियों का आतंक है। मंगलवार सुबह 5 बजे चितराव गांव के मोतीलाल बसोर और उनकी पत्नी मुलिया बाई महुआ बीन रहे थे। तभी हाथियों का दल वहां से गुजरा और उसने दोनों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।



इसके बाद फॉरेस्ट और पुलिस विभाग के कर्मचारी जंगल से लगे ग्रामीण इलाकों में मुनादी करवा रहे हैं। ग्रामीणों को जंगल की तरफ न जाने की सलाह दी जा रही है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले जयभारत इंग्लिश मीडियम स्कूल जांजगीर के संचालक, प्रबंधक और 4 स्टूडेंट्स, बाल दिवस पर राष्ट्रीय आयोजन में शामिल होने का अवसर मिला

सीसीएफ केपी वर्मा ने मीडिया से कहा कि छत्तीसगढ़ से हाथियों का दल अनूपपुर होते हुए शहडोल के जंगलों में आया है। यह हाथियों का नया दल है। दल में दो बच्चे भी हैं। इस वजह से हाथी अधिक संवेदनशील दिख रहे हैं। मंगलवार को हाथियों के समूह ने दो ग्रामीणों को कुचल दिया, जो पति-पत्नी हैं।

विभागीय गाइडलाइन को फॉलो करते हुए सुरक्षा की पहल हो रही है। इस समय अनूपपुर और शहडोल के जंगलों में हाथियों के दो अलग-अलग दल घूम रहे हैं। इससे ग्रामीणों में दहशत है। महुआ का सीजन होने से लोग बड़ी संख्या में जंगल जा रहे हैं।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में पं. जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आनंद मेला आयोजित, छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

error: Content is protected !!