‘Jersey’ की रिलीज डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख को होगी प्रदर्शित, जानिए आगे बढ़ने की वजह

शाहिद कपूर की फिल्म “Jersey” की रिलीज डेट को एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया गया है । अब “Jersey” 14 अप्रैल की जगह 22 अप्रैल को बिग स्क्रीन पर रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला मेकर्स ने ‘KGF चैप्टर 2’ की वजह से लिया है । क्योंकि ‘KGF-2’ भी 14 अप्रैल को ही रिलीज हो रही है।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

 

5 बार टली ‘”Jersey” की रिलीज डेट
‘Jersey’ release date extended : देशभर के सिनेमाघरों में 14 अप्रैल को रिलीज होने से ठीक 3 दिन पहले ‘”Jersey” ’ को 5वीं बार टाला गया है । इससे पहले देश में कोरोना वायरस केस बढ़ने पर पिछले साल दिसंबर में फिल्म को स्थगित किया गया था ।

 

‘Jersey’ release date extended : “Jersey” को गौतम तिन्ननुरी ने डायरेक्ट किया है । अल्लू अरविंद ने इसे प्रेजेंट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू, एस. नागा वामसी और अमन गिल हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

error: Content is protected !!