दांतों का गैप भी खोलता है किस्‍मत के राज! ये है जानने का आसान तरीका

शास्त्रों के मुताबिक दांतों के बीच गैप का होना भाग्‍यशाली होने की निशानी है. हालांकि यह गैप चेहरे की खूबसूरती में कमी कर देता है लेकिन किस्‍मत का साथ इन्‍हें पूरा-पूरा मिलता है.



 

शास्त्रों के मुताबिक जिन लोगों के दांतों के बीच गैप होता है, वे बहुत ज्ञानी और प्रतिभावान होते हैं. ऐसे लोग जीवन में न केवल खूब कामयाबी पाते हैं, बल्कि दूसरों की मदद करने में भी आगे रहते हैं.

 

– यदि नौकरी पेशा जातक के दांतों के बीच गैप हो तो वह अपने क्षेत्र में ऊंचा पद पाता है.

– दांतों के बीच गैप का होना व्‍यक्ति के खुले विचारों की ओर संकेत करता है. ऐसे लोग हमेशा अर्थपूर्ण बात करते हैं और लोगों को जल्‍दी माफ करने में भरोसा करते हैं.
दांतों में गैप होना व्‍यक्ति के हिम्‍मत न हारने का भी इशारा देता है. ऐसे लोग आखिरी समय तक डटे रहते हैं. उनकी सोच खासी सकारात्‍मक होती है.

–  दांतों के बीच गैप का होना बताता है कि व्‍यक्ति तरह-तरह के पकवान खाने का बहुत शौकीन है.

– जिन लोगों के दांतों के बीच गैप होता है, वे अपने आर्थिक मसलों को बहुत समझदारी से निपटाते हैं. इसलिए वे आर्थिक तौर पर हमेशा मजबूत रहते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. खबर सीजी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

error: Content is protected !!