छत्तीसगढ़: नाबालिग को 7 साल से बंधक बनाकर रखा था सौतेला पिता, महिला एवं बाल विकास की टीम ने किया रेस्क्यू

रायपुर: minor was kept hostage for 7 years: राजधानी रायपुर से एक नाबालिग को कई सालों तक बंधक बनाकर रखे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बंधक बनाकर रखे गए एक नाबालिग लड़के का रेस्क्यू किया गया है। बंधक बनाने का आरोप किसी गैर पर नहीं बल्कि लड़के के सौतेले पिता और बड़ी मां पर लगा है।



 

minor was kept hostage for 7 years: बता दें कि मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम को पड़ोसियों ने नाबालिग के साथ हो रही अत्याचार का वीडियो बनाकर भेजा। जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम हरकत में आई और 17 वर्षीय नाबालिग का रेस्क्यू किया।

इसे भी पढ़े -  Raigarh Big News : अतिक्रमण करने वाले 20 व्यवसायियों पर 28,100 रुपये की चालानी कार्रवाई, नगर निगम की टीम ने शहर के प्रमुख मार्गों पर की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

 

मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग की बड़ी मां और सौतेले पिता ने ही उसे बंधक बनाकर रखा था। राजेंद्र नगर इलाके की सोलस हाइट्स सोसाइटी का मामला है, जहां नाबालिग को 10 साल की उम्र से बंधक बनाकर रखा गया था। अब जाकर 17 साल की उम्र में नाबालिग का रेस्क्यू कर उसे छुड़ाया गया है।

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : चंद्रहासिनी मंदिर के पास बाइक सवार 2 बदमाशों ने महिला से 14.350 ग्राम सोने के मंगलसूत्र को छपटी मारकर फरार, CCTV फुटेज में दिखे बदमाश

 

कहा जा रहा है कि पड़ोसियों ने वीडियो बनाकर महिला बाल विकास की टीम को भेजा था और पुलिस की मदद से बीती रात रेस्क्यू कर सौतेला पिता और बड़ी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

error: Content is protected !!