अरबपति नहीं…. खरबपति हैं Suniel Shetty, ‘अन्ना’ की महंगी कारें और लाइफस्टाइल देख….उड़ जाएंगे होश

अंजलि मैं तुम्हें भूल जाऊं ये हो नहीं सकता और तुम मुझे भूल जाओ ये मैं होने नहीं दूंगा’ कहकर इसे आइकॉनिक बनाने वाले सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) इन दिनों अपनी बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की शादी को लेकर चर्चा में हैं। अच्छे पिता और ऐक्टर होने के साथ-साथ वह एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी के लिए एक फ्लैट खरीदा है, जो कि आलिया और रणबीर (Ranbir Kapoor- Alia Bhatt) के वास्तु से सिर्फ दो बिल्डिंग की दूरी पर है। जैसे 60 साल के सुनील की इतने फिट हैं, जिससे उनकी उम्र का पता ही नहीं लगाया जा सकता।



वैसे ही एकदम साधारण दिखने वाले सुनील की लग्जरी लाइफस्टाइल का भी अंदाजा लगाना नामुमकिन-सा है। हालांकि अगर आप उनको सोशल मीडिया पर फॉलो करते होंगे, तो जरूर जानते होंगे कि वह कितनी रॉयल लाइफ जीते हैं। खैर आज हम उनके नेट-वर्थ और लाइफ स्टाइल के बारे में जानेंगे।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

करीब 25 साल की उम्र से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुनील ने फिल्म बलवान से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 100 से ज्यादा मूवीज कीं और बॉलिवुड में अपनी अलग पहचान बनाई। हालांकि अब वह फिल्मों से दूर हैं। लेकिन वह अपने बिजनेस पर पूरा ध्यान लगा रहे हैं।

उससे सालाना वह करीब 100 करोड़ से ज्यादा ही कमाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि उनका ऐसा क्या बिजनेस है, तो बता दें कि सुनील का खुद का रेस्टोरेंट और बार बै। वहीं उनकी पत्नी का डेकॉर सेंटर भी है। तो पैसों की कोई कमी नहीं है।

सुनील शेट्टी का है प्रडक्शन हाउस

सुनील शेट्टी ने कई फिल्मों में काम किया। हर तरह के किरदार निभाए। कुछ हिट रहे और कुछ उतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए। लेकिन कभी भी उन्होंने हार नहीं मानी। आगे चलकर सुनील ने खुद का एक प्रडक्शन हाउस ही खोल लिया और उसका नाम पॉरकॉर्न मोशन पिक्चर रखा।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

इसके बैनर तले ‘खेल’, ‘रक़्त’ और ‘भागम भाग’ जैसी तमाम फिल्में प्रड्यूस हुई हैं। इसके अलावा FTC नाम का जो ऑनलाइन वेंचर है, वह भी ऐक्टर का ही है। इसके जरिए नए हुनर की तलाश की जाती है।

सुनील शेट्टी ऐसे करते हैं कमाई

सुनील शेट्टी विज्ञापनों में नजर नहीं आते क्योंकि वह खुद इतना बड़ा कारोबार चलाते हैं, जिससे उनके पास पैसों की कमी ही नहीं है। मुंबई में ऐक्टर के मुंबई में खुद के दो क्लब हैं। एक का नाम Mischief Dining Bar है और दूसरे का Club H20. नॉर्थ के साथ-साथ साउथ में भी सुनील शेट्टी का बिजनेस फैला हुआ है। उनका वहां रेस्टोरेंट है, जहां स्पेशल खाना उड्डुपी भी मिलता है। इस बिज़नेस से वो सालाना 110 करोड़ रुपये कमाते हैं।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!