20-वर्षीय ये मलयाली व्लॉगर ने की थी खुदकुशी: ऑटोप्सी रिपोर्ट

मलयाली व्लॉगर रीफा महनू की ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला है कि उन्होंने आत्महत्या की थी। 20-वर्षीय महनू मार्च में दुबई में घर में मृत मिली थीं और परिजन द्वारा मौत पर सवाल उठाए जाने के बाद उनका शव कब्र से निकाला गया था। शिकायत के आधार पर केरल पुलिस ने महनू के पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

error: Content is protected !!