20-वर्षीय ये मलयाली व्लॉगर ने की थी खुदकुशी: ऑटोप्सी रिपोर्ट

मलयाली व्लॉगर रीफा महनू की ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला है कि उन्होंने आत्महत्या की थी। 20-वर्षीय महनू मार्च में दुबई में घर में मृत मिली थीं और परिजन द्वारा मौत पर सवाल उठाए जाने के बाद उनका शव कब्र से निकाला गया था। शिकायत के आधार पर केरल पुलिस ने महनू के पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

error: Content is protected !!