नई दिल्ली: फिल्मों में दिखाई गईं शादियां रियल लाइफ शादियों से बिलकुल अलग होती हैं. अगर आप रियल लाइफ की कुछ शादियां देख लेंगे, तो आपको फिल्मों में दिखाई जाने वाली शादी झूठ लगने लगेगी. असल जिंदगी की शादियों में कभी कभार ऐसे हादसे हो जाते हैं, जिन्हें आप शादी से ज्यादा याद रखते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो शादी का हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद जहां आप हैरान रह जाएंगे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ, वहीं दूसरी तरफ आपकी हंसी भी नहीं रुकेगी.
इस वीडियो को यू-ट्यूब पर शेयर किया गया है, जिस पर लोगों के ढेरों मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन स्टेज पर बैठी है और उसके बगल में दूल्हा भी है. दुल्हन के हाथ में एक गिफ्ट है, जिसे वह खोल रही है. पर जैसे ही दुल्हन गिफ्ट खोलती है, उसे देख वह गुस्से से भर जाती है. दुल्हन बीच स्टेज पर ही गिफ्ट को फेंक देती है. इस दौरान दुल्हन के चेहरे का एक्सप्रेशन भी पूरा तरह बदल जाता है. गिफ्ट को फेंकने के बाद लड़की वापस नार्मल होने की कोशिश करती है. वीडियो में लोगों की आवाज भी सुनाई देती है, जो बोलते हैं कि ‘मजाक था मजाक था’.