मछुआरों के हाथ लगा… दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा समुद्री जीव, 600 Kg भारी, ये ‘दानव…इसकी लंबाई जानकर चौक जाएंगे…देखिए तस्वीरें

दुनिया भर में जानवरों की कई तरह की प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें कई प्यारे होते हैं, कुछ खतरनाक तो कुछ बेहद क्रूर होते हैं. धरती के लगभग सभी जानवरों की पहचान तो हमें है लेकिन समुद्र की दुनिया से हम आज भी पूरी तरह वाकिफ नहीं हो पाए हैं. आए दिन समुद्र में से कई ऐसे जानवर इंसानों के हाथ लगते हैं जिन्हें पहले कभी नहीं देखा गया होता.



राक्षस जैसा समुद्री जीव

ऐसा ही एक अनदेखा जीव फिर से इंसानों के हाथ लगा है. देखने में ये किसी राक्षस से कम नहीं है. इस अजीब ओ गरीब जीव को दक्षिण अफ़्रीकी मछुआरों के एक समूह ने पकड़ा है. ये जीव एक एक विशाल ब्लू मार्लिन है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

तीन दोस्तों का एक समूह केप वर्डेस द्वीप समूह में 6 दिनों की यात्रा पर था. ये दोस्त मछली पकड़ने के मकसद से ही निकले थे. जब वे एक अच्छी और बड़ी मछली पकड़ने की कोशिश कर रहे थे तभी उनके हाथ एक बड़ी ब्लू मार्लिन लगी.

बता दें कि ये अटलांटिक में पकड़ा गया दूसरा सबसे बड़ा जानवर है.

स ब्लू मार्लिन का वजन 1,370 पाउंड है तथा इसकी लंबाई इतनी है जितनी दो पुरुषों की लंबाई हो सकती है. मतलब ये 12 फीट लंबी है. इसे देखने के बाद यही लगता है कि हमने ऐसी मछली हॉलीवुड फिल्म में देखी हो.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

मछली पकड़ने की इस यात्रा का नेतृत्व 50 वर्षीय बेन वोर्स्टर और कैप्टन रयान “रू” विलियमसन ने किया था. इन लोगों ने अपनी विशेषज्ञता से उस विशाल समुद्री जीव को समुद्र की गहराइयों से पकड़ा. इस मछली को पकड़ने के लिए मछुआरों ने 30 मिनट तक संघर्ष किया और इसे नाव पर चढ़ा कर ही माने.

1992 में पकड़ी गई थी सबसे बड़ी मछली

यह अटलांटिका में पकड़ा गया दूसरा सबसे बड़ा जीव है. इससे पहले 1992 में ब्राजील में सबसे बड़ी मछली पकड़ी गई थी जिसका वजन 1,402-पाउंड था. हाल ही में पकड़ी गई ये ब्लू मार्लिन वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक मछली की तुलना में 32 पाउंड हल्की है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

error: Content is protected !!