Toll Taxll Free : अब नहीं लगेगा टोल टैक्स, राज्य सरकार ने…वाहन चालकों को दी…बड़ी राहत

भोपाल। पेट्रोल डीजल की कीमतों में राहत मिलने के बाद अब टोल टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है। दरअसल मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार धीरे-धीरे टोल टैक्स का बोझ जनता से खत्म करते जा रही है। इसी कड़ी में अब 13 सड़कों पर निजी चार पहिया वाहनों को टैक्स में छूट दी गई है।



चौपहिया वाहन मालिकों को घर से बाहर आने के बाद पेट्रोल के खर्च से ज्यादा Toll Tax की चिंता रहती थी। वहीं अब यह चिंता भी जल्द ही खत्म होने वाली है। ​शिवराज सरकार के इस फैसले से इन 13 सड़कों पर आम जनता को Toll Tax चुकाना नहीं पड़ेगा।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : केनापाली गांव में 23 महिला समूह को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत सदस्य, CEO सहित सरपंच रही मौजूद

Toll Tax नहीं लगेगा

– होशंगाबाद-पिपरिया मार्ग 70 किमी

– होशंगाबाद-तिमारनी मार्ग 72.40 किमी

– हरदा-आशापुर-खंडवा मार्ग 113.20 किमी

– सिवनी-बालाघाट मार्ग 87 किमी

– रायसेन-गैरतगंज-राहतगढ़ मार्ग 101.50 किमी

– पिपरिया-नरसिंहपुर-शाहपुर मार्ग 161 किमी

– देवास-उज्जैन-बड़नगर-बदनावर मार्ग 98.25 किमी

– रीवा – ब्यूहारी मार्ग 80 किमी

– ब्यूहारी-शाडोल मार्ग 85 किमी

– रतलाम-झाबुआ मार्ग 102 किमी

– गोगापुर-महिदपुर-घोसला मार्ग 45 किमी

– मलेहारा-लौंडी-चांदला-अजयगढ़ मार्ग 60 किमी

इसे भी पढ़े -  Sakti News : केनापाली गांव में 23 महिला समूह को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत सदस्य, CEO सहित सरपंच रही मौजूद

– चंदला-सरवाई-गौरीहार-मटौंड मार्ग 43.70 किमी

लाखों वाहन चालकों को मिलेगा लाभ

Toll Taxll Free : आपको बता दें कि सरकार द्वारा कुछ विभाग निर्धारित किए गए हैं, जिनका Toll Tax नहीं लगता है, पहले इस श्रेणी में 9 विभाग शामिल थे, लेकिन अब इस श्रेणी में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधान मंत्री सहित लगभग 25 प्रकार के विभाग शामिल हैं।

error: Content is protected !!