छत्तीसगढ़: डिप्टी कलेक्टर पोस्टिंग ब्रेकिंग- प्रमोशन के बाद इन 8 अधिकारियों को मिली नयी पोस्टिंग… देखिये पूरी लिस्ट

रायपुर: राज्य सरकार आधीक्षकों व तहसीलादारों का प्रमोशन लिस्ट जारी किया है। राज्य सरकार ने इन सभी को डिप्टी कलेक्टर प्रमोट किया है। जिन 8 तहसीलदारों को प्रमोशन दिया गया है, उन्हें अब अलग-अलग जगहों पर पदोन्नति के बाद पोस्टिग मिली है।



 

 

जीपीएम तहसीलदार शशि चौधरी को बलरामपुर में डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। वहीं रमेश कुमार मोर को बिलासपुर से रायगढ़, रामरतनदुबे को बालोद से भाटापारा, मायानंद चंद्रा को मुंगेली से बस्तर, जगतराम सतगंज को रायगढ़ से सरगुजा, सुरेश कुमार साहू को कोबरा से बालोद, रामकुमार सोनकर को दुर्ग के बेमेतरा और मनोज कुमार खांडे को बिलासपुर से कोरबा पोस्टिंग दी गई है।

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : कलेक्टर और एसपी को किसान स्कूल से जुड़ी महिलाओं ने पहनाई हर्बल राखी, भाजियों के बीज से बनाई गई राखी, अफसरों ने की तारीफ...

error: Content is protected !!