जांजगीर-चाम्पा. स्व. रामकिंकर शुक्ला का पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित रहा. पार्टी के लिए दिए गए उनके योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. उक्त बातें पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष स्व. रामकिंकर शुक्ला के तेरहवीं कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही.
इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, जितेंद्र पाण्डेय, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री दिनेश पाण्डेय, प्रभाकर तिवारी, पूर्व उप सरपंच सुरेंद्र पाण्डेय, बबला तिवारी, पवन कश्यप, अलखराम राठौर, चंद्रशेखर पाण्डेय, केके शुक्ला सहित स्व. शुक्ला के तीनों पुत्र मौजूद थे.