रूही की `इशि मां` पर छाई बोल्डनेस की खुमारी, सिर्फ एक शर्ट पहने बिस्तर पर लेटीं और दे दिए मदहोशी भरे पोज.. देखे तस्वीर

टेलीविजन एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी यूं तो फैंस के बीच अपनी खूबसूरती और परफेक्ट बहू इमेज के लिए मशहूर हैं लेकिन इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी तस्वीर फैंस के साथ शेयर कर दी है जिसे देखकर हर किसी की सांसे अटक रही हैं. पहली नजर में देखने के बाद तो जैसे उनके फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा है कि ये दिव्यांका त्रिपाठी ही हैं. टीवी सीरियल ‘ये हैं महोब्बतें’  में इशिता के किरदार से दिव्यांका इतनी ज्यादा मशहूर हो गई थी कि लोग उन्हें रूही की इशि मां से ही पहचानने लगे हैं.



 

 

इशि मां का बोल्ड अंदाज देख लोग हैरानदिव्यांका ने इस बार जो तस्वीर शेयर की है वो इशि मां वाली इमेज से एकदम अलग ही है. एक्ट्रेस की इस लेटेस्ट तस्वीर की बात करें तो वो  सिर्फ व्हाइट कलर की शर्ट पहने नजर आ रही हैं. अब दिव्यांका के चाहने वाले उनके इस अवतार को देख काफी हैरान नजर आ रहे हैं. लेटेस्ट फोटो में दिव्यांका को सिर्फ व्हाइट कलर की शर्ट पहने देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

 

 

कंधे से सरकाई अपनी शर्ट 

उन्होंने बोल्डनेस दिखाने के लिए एक कंधे से अपनी शर्ट भी खिसकाई हुई है. अपने इस लुक को फ्लॉन्ट करते हुए दिव्यांका लेट कर कैमरे में पोज दे रही हैं. उन्होंने अपने इस लुक को सटल मेकअप और ओपन हेयर से कंप्लीट किया है. एक्ट्रेस इस लुक में काफी हॉट लग रही हैं. दिव्यांका का ऐसा सिजलिंग अंदाज कम ही देखने को मिलता है.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

 

 

परदे पर सीधी असल में बोल्ड है दिव्यांका

दिव्यांका को उनके अब तक के करियर में लगभग सभी टीवी शो में एक संस्कारी बहू और बेटी के रोल में ही देखा गया है, जो सूट और साड़ी पहने बहुत सीधी-सादी सी लड़की होती हैं. हालांकि, असल जिंदगी में दिव्यांका काफी बोल्ड और हॉट हैं. इसकी झलक अक्सर उनके इंस्टाग्राम पेज पर देखने को मिल ही जाती है.

 

 

विवेक दहिया से रचाई शादी 

बता दें कि दिव्यांका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन दिव्यांका अपनी और पति विवेक दहिया के साथ एक से बढ़कर एक शानदार तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. दिव्यांका और विवेक की जोड़ी बी टाउन की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में शुमार है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

error: Content is protected !!