Tesla Company के CEO और दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk आए दिन अपने ट्वीट्स, बिजनेस आइडियाज और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं।
आज एक बार फिर उनका जिक्र करने की वजह उनकी निजी जिंदगी बन गई है। अब Elon Musk को लेकर खबर मिल रही है कि वो 7 बच्चों के नहीं बल्कि 9 बच्चों के पिता हैं।
साल 2021 में उनकी कंपनी की महिला अधिकारी शिवोन जिलिस ने एलोन मस्क के दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। शिवोन एलोन मस्क के न्यूरोलिंक के शीर्ष कार्यकारी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन और जिलिस ने अप्रैल महीने में एक याचिका दायर की थी, जिसके तहत बच्चों के नाम के बीच में पिता का नाम और बीच में मां का नाम जोड़ने की मांग की गई थी।
एक महीने बाद, टेक्सास के एक न्यायाधीश ने याचिका को मंजूरी दे दी, रिपोर्ट में कहा गया है। बता दें कि इस याचिका के कारण सभी को उनके जुड़वा बच्चों के बारे में पता चला।
टेस्ला में काम करती हैं जिलिस
न्यूरोलिंग कंपनी की स्थापना एलोन मस्क ने की है और वह इसके अध्यक्ष हैं। जिलिस वर्ष 2017 से इस कंपनी से जुड़ी हुई हैं और उन्होंने कंपनी में संचालन और विशेष परियोजनाओं के निदेशक के रूप में काम किया। बताया जा रहा है कि साल 2019 में जिलिस को टेस्ला में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का डायरेक्टर भी बनाया गया था। इसके अलावा जिलिस आईबीएम और ब्लूमबर्ग बीटा में काम कर चुकी हैं।
वहीं आपको बता दें कि जुड़वां बच्चों के आने की खबर से मस्क के बच्चों की कुल संख्या नौ हो गई है। कनाडियन सिंगर ग्रिम्स से मस्क के दो बच्चे हैं। वहीं, उनकी पूर्व पत्नी कनाडाई लेखक जस्टिन विल्सन से उनके 5 बच्चे हैं।
एलन मस्क ट्रांसजेंडर बेटी नाम बदलने को लेकर पहुंची थी कोर्ट
एलन मस्क की 18 साल की ट्रांसजेंडर बेटी हाल ही में नाम बदलने की याचिका लेकर कोर्ट पहुंची थी। उसने याचिका में कहा था कि वह अपने जैविक पिता के साथ नहीं रहती है और किसी भी तरह का रिश्ता नहीं चाहती है। ऐसे में उन्होंने अपना नाम बदलने की मांग की थी। उसका नाम जेवियर अलेक्जेंडर मस्क है। उनकी मां जस्टिन विल्सन हैं।