छत्तीसगढ़: सावधान कोरोना से 7 संक्रमितों की मौत, 24 घंटे में मिले नए मरीजों ने ​बढ़ाई टेंशन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है, राजधानी रायपुर में 4 मौत , दुर्ग से 2 और 1 बेमेतरा से एक मौत् की पुष्टि हुई है। वहीं बीते 24 घंटे में प्रदेश में 700 नए कोरेाना मरीजों की पुष्टि हुई है। रायपुर में 102, दुर्ग में 101 नए मरीज मिले हैं।



वहीं 24 घंटों में 400 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश की औसत पॉजिटिव रेट 4.71 फीसदी हुआ है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

छत्तीसगढ़ से लगे महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 2,289 और मरीजों की पुष्टि हुई तथा छह संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मामले 80,27,395 हो गए हैं जबकि वायरस के कारण अबतक 1,48,045 लोगों की जान जा चुकी है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

error: Content is protected !!