छत्तीसगढ़: इन लोगों से वापस लिया जाएगा PM किसान सम्मान निधि का पैसा, चेक करें कहीं आपका भी तो नाम नहीं…पढ़िए

अंबिकापुरः सरगुज़ा में कृषि विभाग का एक नया कारनामा सामने आया है जहां विभाग ने 700 से ज्यादा अपात्र लोगों को PM किसान सम्मान निधि की 57 लाख से ज्यादा की राशि बांट दी।



यहां पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ अपात्र उठाते रहे और कृषि विभाग कुभकर्णीय नींद में सोता रहा 700 से ज्यादा अपात्र लोगो को 1 या 2 नही बल्कि 10 किस्त बांट दी गई जिसके तहत करीब 57 लाख रुपये अपात्रों के खाते में चले गए।

इसे भी पढ़े -  Pratibha Samman : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'प्रतिभा सम्मान समारोह' आज, घिवरा के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में होगा आयोजन

दरअसल पीएम किसान निधि के तहत 6000 रुपये सालाना के दर पर दिया जाना है ऐसे में जिले में करीब 717 ऐसे लोग हैं जो अपात्र हैं। जो लोग इस दायरे में आते ही नहीं उन्हें इसका भुगतान कर दिया गया जो किसान ही नहीं हैं।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : एक घर में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब 4 फीट का मगरमच्छ घर में घुस गया, फिर...

अब विभाग ऐसे अपात्रों को ढूंढ कर उनसे राशि की वसूली की बात कह रहा है। जरूरतमंद किसान पीएम किसान निधि पाने के लिए भटक रहे हैं।

error: Content is protected !!