छत्तीसगढ़: इन लोगों से वापस लिया जाएगा PM किसान सम्मान निधि का पैसा, चेक करें कहीं आपका भी तो नाम नहीं…पढ़िए

अंबिकापुरः सरगुज़ा में कृषि विभाग का एक नया कारनामा सामने आया है जहां विभाग ने 700 से ज्यादा अपात्र लोगों को PM किसान सम्मान निधि की 57 लाख से ज्यादा की राशि बांट दी।



यहां पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ अपात्र उठाते रहे और कृषि विभाग कुभकर्णीय नींद में सोता रहा 700 से ज्यादा अपात्र लोगो को 1 या 2 नही बल्कि 10 किस्त बांट दी गई जिसके तहत करीब 57 लाख रुपये अपात्रों के खाते में चले गए।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

दरअसल पीएम किसान निधि के तहत 6000 रुपये सालाना के दर पर दिया जाना है ऐसे में जिले में करीब 717 ऐसे लोग हैं जो अपात्र हैं। जो लोग इस दायरे में आते ही नहीं उन्हें इसका भुगतान कर दिया गया जो किसान ही नहीं हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

अब विभाग ऐसे अपात्रों को ढूंढ कर उनसे राशि की वसूली की बात कह रहा है। जरूरतमंद किसान पीएम किसान निधि पाने के लिए भटक रहे हैं।

error: Content is protected !!