Gold Price 8 August: राखी से पहले ज्वेलरी खरीदने का सुनहरा मौका, आज भी सोना हुआ सस्ता. जानिए आज का भाव..

Gold Price Today Bhopal: अगर आप रक्षाबंधन के पहले सोने की खरीदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. कल के मुकाबले में भोपाल में आज सोने के दामों में थोड़ी सी गिरावट आई है. भोपाल के सराफा बाजार में 1 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today Bhopal 22 Carat) ₹4,828 रुपये है. जबकि कल यह कीमत ₹4,843 थी. यानी कीमतों में 15 रुपये की गिरावट आई है. इसी तरह 24 कैरेट सोने की कीमत में भी गिरावट आई है.



 

 

24 कैरेट सोने की कीमत
वहीं अगर 24 कैरेट सोने के भाव (Gold Price Today Bhopal 24 Carat) की बात करें तो 8 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव आज भोपाल सराफा बाजार में ₹38,624 है, जबकि कल यह ₹38,744 था. यानी कीमतों में सीधे तौर पर 120 रुपये की गिरावट आई है. इसी तरह 1 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹5,069 है, जबकि कल यह ₹5,085 थी. इसमें 16 रुपये की कमी की हुई है. यानी कीमतों में रुपये की कमी आई है. इसलिए अगर आप आज सोना खरीदते हैं तो आपको लाभ होगा.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

 

 

चांदी की कीमत अनचेंज्ड
वहीं अगर आज के चांदी की कीमत की बात करें तो आज चांदी के भाव अनचेंज्ड है. यानी कल के जैसे आज भी एक ग्राम चांदी की कीमत (1 Gram Silver Price Today Bhopal) 63 रुपये है. यानी कीमतों में 1 पैसे का भी अंतर नहीं आया है. एक किलो चांदी की छड़ की कीमत आज ₹63,000 है, जबकि कल भी इसकी कीमत ₹63,000 थी. यानी एक किलो चांदी की कीमत में भी 1 रुपये का भी चेंज नही आया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

 

 

क्या होता है 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!