Sapna Choudhary की जुल्फों ने ढाया कहर, कातिलाना अदाओं की मस्ती ने महदोश किया फैंस को. देखिए तस्वीरें..

हरियाणावी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. लोग उनके गानों और डांस के दीवाने हैं. हर महफिल में लोग सपना के गानों को लुफ्त उठाते हैं.



 

 

 

सपना चौधरी अपने गानों के जरिए बेहद पॉपुलर हुईं. लेकिन उनके डांस के दीवाने दुनिया भर में हैं. सोशल मीडिया हो या पॉपुलर गानों की लिस्ट सपना चौधरी का नाम सर्च लिस्ट में टॉप पर होता है.सपना चौधरी को लोग इतना पसंद करते हैं कि उनके पुराने गाने भी यूट्यूब पर ट्रेंड करते रहते हैं. इन सबके अलावा सपना अपनी खूबसूरती के लिए भी लोगों की पसंदीदा हैं. सपना की हर अदा पर उनके फैंस मरते हैं. सपना चौधरी ने जनवरी 2020 में गुपचुप तरीके से वीर साहू से शादी की थी. इसके बाद दोनों पिछले साल बेटे के माता-पिता बने हैं. सपना पॉपुलर टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 11 में भी हिस्सा ले चुकी हैं, जिसके बाद उनके पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ी है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

सपना चौधरी के गाने ‘तेरी अंखियां का यो काजल’, ‘सॉलिड बॉडी’, ‘छोरी भैंस बड़ी बिंदास’ लोगों को आज भी पसंद हैं. ‘बिग बॉस 11’ के बाद सपना ने बॉलीवुड मूवी ‘वीरे की वेडिंग’ में स्पेशल डांस नंबर ‘हट जा ताऊ’ भी किया. इसके बाद सपना अभय देओल की फिल्म ‘नानू की जानू’ के गानों में दिखाई दी थीं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

error: Content is protected !!