5 पॉजिटिव मरीज कटघोरा के ही हैं, बिलासपुर की महिला नहीं है पॉजिटिव, बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ने ट्वीट कर दी जानकारी, कहा, ‘एक जैसा नाम होने के चलते हुआ कन्फ्यूजन’… आईजी ने ट्वीट में और लिखा, पढ़िए…

रायपुर. आज जो 5 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, वह सभी कटघोरा के ही हैं. इस तरह कटघोरा में 21 केस हो गए हैं. एक नाबालिग लड़का ठीक हो चुका है. इस अभी कुल 30 में से 20 मरीज रायपुर एम्स में भर्ती हैं, 10 स्वस्थ हो चुके हैं.
आज दोपहर 5 केस सामने आए, जिसमें बिलासपुर की एक महिला को पाजिटिव होने की बात सामने आई थी. इस बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि –
5 पॉजिटिव मरीज कटघोरा के ही हैं, बिलासपुर की महिला नहीं है पॉजिटिव, बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ने ट्वीट कर दी जानकारी, कहा, ‘एक जैसा नाम होने के चलते हुआ कन्फ्यूजन’… आईजी ने ट्वीट में और लिखा है, पढ़िए…

 



इसे भी पढ़े -  Pamgarh Suicide : पेड़ पर युवक ने लगाई फांसी, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पामगढ़ पुलिस

error: Content is protected !!