कोरोना फैलने से रोकने के लिए ‘अनुपमा’ कर रही हैं पुलिस की मदद, जानिए कैसे?

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना (Corona) अपने पैर पसारता नजर आ रहा है. हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) से जुड़े मामले एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं, जो की चिंता का विषय है. इस स्थिति पर काबू पाने के लिए समय-समय पर लोगों को जागरुक किया जाता रहा है. अब एक बार इस कड़ी में जागरुकता अभियान (Covid awareness) जोरों पर है, इसके लिए दिल्ली में मास्क (Mask) और दो गज दूरी को लेकर सक्रियता बढ़ गई है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर कोविड जागरुकता को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक पोस्ट (Delhi Police post) शेयर किया है, जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. कोविड (Covid) को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए इस बार दिल्ली पुलिस ने टीवी एक्ट्रेस रूपाली (Rupali Ganguly) गांगुली यानि ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की मदद ली है.



इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

 

 

 

कोरोना को लेकर जनता को जागरुक करने के लिए दिल्ली पुलिस ने ऐसा शानदार तरीका ढूढ़ निकाला है, जिसे देखकर एक सेकंड के लिए आप हैरान भी होंगे और हंस-हंस कर लोटपोट भी. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शेयर की गई इस पोस्ट में टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को अनुपमा के तौर पर दिखाया गया है. इस पोस्ट को यूजर्स खूब देख और शेयर कर रहे हैं.

 

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिल्ली पुलिस ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से कोविड प्रोटोकॉल के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की एक वीडियो क्लिप की मदद ली है, जिसमें अनुपमा की एक्ट्रेस रूपाली गांगुली कहते नजर आ रही हैं कि, ‘मैं घुमूं-फिरु, नाचुं,-गाऊं, हंसू-खेलूं, बाहर जाऊं, अकेली जाऊं किसी और के साथ जाऊं, जब जाऊं, जहां जाऊं, जैसे भी जाऊं.. आपको क्या?’ वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, आप जहां चाहें और जब चाहें जा सकते हैं, लेकिन सुनिश्चित करें कि आप कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहें.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

 

 

 

दिल्ली पुलिस इस वीडियो क्लिप के जरिये यह संदेश दे रही है कि, मास्क पहनना बहुत जरूरी है. सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस के इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘दिल्ली पुलिस अनुपमा से इंसपायर्ड है. एक मीम अनुपमा और अनुज पर भी बना दो. हम अपनी और देश की सुरक्षा के लिए मास्क जरूर पहनेंगे.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दिल्ली पुलिस अनुपमा की बहुत बड़ी फैन लगती है.’ इस वीडियो को अब तक 28 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!