Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में भर्ती तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए कल आखरी मौका है. इंडियन नेवी ने 10 + 2 बी टेक कैडेट एंट्री स्कीम के तहत 4 वर्षीय बीटेक कोर्स के लिए आवेदन मंगाए हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अविवाहित पुरुष उम्मीदवार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. हालांकि आवेदन करने की अंतिम तिथि कल यानी 28 अगस्त है. ऐसे में जल्द से जल्द वेबसाइट पर जाएं और अप्लाई कर लें.
कौन कर सकता है आवेदन
फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ में 70 फ़ीसदी अंकों के साथ और इंग्लिश में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी पास उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार के पास जेईई मेन 2022 का स्कोर कार्ड भी होना चाहिए.
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों को जेईई मेन ऑल इंडिया कॉमन रैंक लिस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को टेक्निकल और एजुकेशनल ब्रांच के तहत नामांकित किया जाएगा. कोर्स की पढ़ाई इंडियन नेवी एकेडमी, एझिमला, केरल में होगी. कुल 36 पद इस प्रक्रिया के माध्यम से भरे जाएंगे.