SSC CGL 2020 : एसएससी ने सीजीएल को लेकर जारी किया ये जरूरी नोटिस, ऐसे फोन कॉल से रहें आप भी सावधान

SSC CGL 2020 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (SSC CGL) परीक्षा 2022 को लेकर एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 में शामिल अभ्यर्थियों के लिए जारी नोटिस में आयोग ने कहा है कि उम्मीदवारों के पास परीक्षा में नंबर बढ़ाने संबंधी फोन कॉल आएं तो उसके बहकावे में न आएं. ये फर्जी फोन कॉल हैं. नोटिस में कहा गया है, आयोग को इस बात की जानकारी मिली है कि फेक कॉल और मैसेज के जरिए एसएससी सीजीएल 2020 परीक्षा के लिए डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद उम्मीदवारों को नंबर बढ़वाने का ऑफर दिया जा रहा है. इसके बदले उम्मीदवारों से धनराशि भी मांगी जा रही है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

 

 

एसएससी ने ऐसे फोन कॉल और मैसेज के जाल में न फंसने की चेतावनी दी है. उम्मीदवारों को ऐसी कॉल या मैसेज आने पर पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए. एसएससी सीजीएल भर्ती में उम्मीदवारों को चार स्टेज- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, लिखित पेपर और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन से गुजरना होगा.

 

 

जो उम्मीदवार एसएससी सीजीएल परीक्षा का पहला तीन स्टेप क्वॉलिफाई कर चुके हैं उन्हें डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन में शामिल होना होगा. एसएससी ने उम्मीदवारों को पैसे के बदले नंबर बढ़ाने संबंधी फर्जी फोन कॉल से सावधान रहने को कहा है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

 

 

फ्रॉड कॉल आने पर पुलिस में करें शिकायत

आयोग ने उम्मीदवारों को चेतावनी दी है, आयोग की सभी परीक्षाओं के उम्मीदवारों और विशेष तौर पर सीजीएल 2020 के उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इसके जाल में न पड़ें. आयोग की सलाह है कि इस तरह के लालच पर यकीन न करें. किसी भी उम्मीदवार को ऐसी कॉल आती है तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं.

error: Content is protected !!