एक विलेज ऐसा भी! इस नाम से जाना जाता है ये गांव, सुनकर रह जाएंगे हैरान…पढ़िए

बुरहानपुर. मध्यप्रदेश के बुरहानपुर का एक ऐसा गांव है जहां मां सरस्वती की कृपा बनी हुई है। उस गांव का नाम बभाड़ा है। दरअसल इस गांव के हर घर मे शिक्षक है। 500 मकानों वाले इस गांव के 400 मकानों में 400 शिक्षक है। जिस कारण इस गांव की पहचान शिक्षकों के गांव के नाम से होने लगी है।



यहां के शिक्षक गांव, शहर, प्रदेश, देश से लेकर विदेश में भी शिक्षा का अलख जला रहे है। ये सिलसिला आज से नही पीढ़ियों से चला आ रहा है। गांव के प्रत्येक लोगों का मानना है कि शिक्षा का उजियारा फैलाने के लिए हम सभी संकल्पबद्ध है।

इसे भी पढ़े -  कौन हैं मिस्ट्री मैन मोहिनी मोहन दत्ता? जिनके लिए रतन टाटा ने वसीयत में छोड़े 500 करोड़ रुपए

देश विदेश में नाम कर रहे रोशन

बुरहानपुर जिले का छोटा-सा गांव बंभाड़ा पूरे जिले में शिक्षकों के गांव के नाम से जाना जाता है। करीब 500 घरों वाले इस गांव के 400 घरों में 400 शिक्षक है जिस कारण इस गांव का साक्षरता 98 प्रतिशत है।

वर्तमान में सरकारी स्कूलों से लेकर निजी स्कूलों में अधिकतर इसी गांव के शिक्षक पढ़ा रहे है। इनमें से कुछ शिक्षक देश विदेश की नामचीन स्कूलों में भी पड़ा कर गांव का नाम रोशन कर रहे है। यहां पर पीढ़ियों से स्वजन शिक्षक बन शिक्षा का अलख जलाने का सिलसिला चल रहा है यहां पर शिक्षक रहे बुजुर्गों का भी कहना है कि शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है हरेक व्यक्ति को पढ़ा लिखा होना जरूरी है।

इसे भी पढ़े -  Pariksha Pe Charcha 2025: संवाद के साथ प्रधानमंत्री मोदी को देने होंगे स्टूडेंट के इन सवालों के जवाब, टॉप 5 सवाल

error: Content is protected !!